तारा है सारा जमाना (Tara Hai Saara Zamana)


तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हम ने सुना है श्याम मीरा को तारा
मीरा को तारा मीरा को तारा
वीणा का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम द्रोपदी को तारा
द्रोपदी को तारा द्रोपदी को तारा
चिर का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम कुब्जा को तारा
कुब्जा को तारा कुब्जा को तारा
चन्दन का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम गणिका को तारा
गणिका को तारा गणिका को तारा
तोते का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा
अर्जुन को तारा अर्जुन को तारा
गीता का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम प्रहलाद को तारा
रहलाद को तारा रहलाद को तारा
खम्बे का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥

हमने सुना है श्याम केवट को तारा
केवट को तारा केवट को तारा
नौका का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो ॥
🏵️🌸🌺🏵️🌺🌸🏵️

----------
Song Credits:
Song - Tara Hai Saara Zamana
Singer -Tripti Shakya
Lyrics - Traditional
Music - Dhananjay Mishra
Album - Ram Naam Laddu Gopal Naam Ghee
Music Label - T-Series

SuBaRnA

Hello, I am SUBARNA MAJHI.

Post a Comment

"Feel free to share your thoughts and feedback about the NepBhajans. 🙏"

Previous Post Next Post