
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
भवसागर मे जीवन नैया
डोल रही है ओ रखवैया
भवसागर मे जीवन नैया
डोल रही है ओ रखवैया
डोल रही है ओ रखवैया
इसे अब तु आके बचाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मोह माया के बन्धन खोलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
मोह माया के बन्धन खोलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
इस पापीको अपनाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
ये जीवन है तुमसे पाया
सब तेरे कोइ ना पराया
ये जीवन है तुमसे पाया
सब तेरे कोइ न पराया
सब तेरे कोइ न पराया
सितार और वंशि वाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
🏵️🌸🌺🏵️🌺🌸🏵️