मेरा जीवन तेरे हवाले (Mera Jeevan Tere Hawale)

Mere Jeevan tere Hawale, anup Japota


मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले

भवसागर मे जीवन नैया
डोल रही है ओ रखवैया
भवसागर मे जीवन नैया
डोल रही है ओ रखवैया
डोल रही है ओ रखवैया
इसे अब तु आके बचाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले

मोह माया के बन्धन खोलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
मोह माया के बन्धन खोलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
हे प्रभु अपनी शरण मे लेलो
इस पापीको अपनाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले

ये जीवन है तुमसे पाया
सब तेरे कोइ ना पराया
ये जीवन है तुमसे पाया
सब तेरे कोइ न पराया
सब तेरे कोइ न पराया
सितार और वंशि वाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले
मेरा जीवन तेरे हवाले
प्रभु इसे पग पग तू ही सम्हाले

🏵️🌸🌺🏵️🌺🌸🏵️

SuBaRnA

Nepali, Hindi, Sanskrit Bhajans Lyrics & Articles.

Post a Comment

"Feel free to share your thoughts and feedback about the NepBhajans. 🙏"

Previous Post Next Post