कान्हा रे! तू राधा बन जा (Kanha Re Tu Radha Ban Ja)

कान्हा रे! तू राधा बन जा Kanha Re Tu Radha Ban Ja


कान्हा रे! कान्हा रे!
कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
तब होगा तुझको राधा की पिडा का अनुमान रे
कान्हा रे! कान्हा रे!

तू चन्चल है तू क्या जाने नारी मन की बात
तू चन्चल है तू क्या जाने नारी मन की बात
क्यों रहती है राधा के दो नैनो में बरसात
ओSSS कान्हा रे! कान्हा रे!
तू ही जब यह पिडा न जाना फिर क्या तेरा ज्ञान
कब होगा तुझको राधा की पिडा का अनुमान रे
कान्हा रे! कान्हा रे!

प्रेम दीवानी राधा को तू माखन से ना तोल
प्रेम दीवानी राधा को तू माखन से ना तोल
ओSSS राधा का मन टुट गया तो क्या होगा रे बोल
ओSSS कान्हा रे! कान्हा रे!
देर नहीँ है तज दे कान्हा अपना ये अभिमान
कब होगा तुझको राधा की पिडा का अनुमान रे
कान्हा रे! कान्हा रे!

तेरे कारण राधा का ये हाल हुवा रे श्याम
तेरे कारण राधा का ये हाल हुवा रे श्याम
राधा के अधरोँ पे रहता पलपल तेरा नाम
ओSSS कान्हा रे! कान्हा रे!
ऐसे तो ना बन राधा के दुख से तू अनजान
कब होगा तुझको राधा की पिडा का अनुमान रे
कान्हा रे! कान्हा रे!

कान्हा रे! कान्हा रे!
कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
तब होगा तुझको राधा की पिडा का अनुमान रे
कान्हा रे! कान्हा रे!
🏵️🌸🌺🏵️🌺🌸🏵️

----------
Song Credits:
Song - Kanha Re Tu Radha Ban Ja
Singer - Anup Jalota
Lyrics - Shekhar Kalyan, Raajesh Johri
Music -
Album -
(c) Universal Music India

SuBaRnA

Hello, I am SUBARNA MAJHI.

Post a Comment

"Feel free to share your thoughts and feedback about the NepBhajans. 🙏"

Previous Post Next Post