
Lyrics:
राम नाम रटते रहो जब तक घट मे प्राण
कभी तो दीन दयाक के भनक पडेगी कान
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा ॥
तू कहता है मेरी काया, काया का गुमान क्या
तू कहता है मेरी काया, काया का गुमान क्या
चाँद सा सुन्दर ये तन तेरे, मिटटी में मिल जाएगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा ॥
वहां से क्या तू लाया बन्दे,यहाँ से क्या ले जाएगा
वहां से क्या तू लाया बन्दे,यहाँ से क्या ले जाएगा
मुठ्ठी बाँध के आया जग में,हाथ पसारे जाएगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा ॥
बाला पन में खेला खाया,आई जवानी मस्त रहा
बाला पन में खेला खाया,आई जवानी मस्त रहा
बूडा पन में रोग सताए,खाट पड़ा पछतायेगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा ॥
जपना है सो जपले बन्दे,आखिर तो मिट जाएगा
जपना है सो जपले बन्दे,आखिर तो मिट जाएगा
कहत कबीर सुनो भाई साधो,
कहत कबीर सुनो भाई साधो
करनी का फल पायेगा,
करनी का फल पायेगा ॥
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे, फिर पीछे पछतायेगा
फिर पीछे पछतायेगा रे
फिर पीछे पछतायेगा रे
फिर पीछे पछतायेगा ॥
------------
Song Credits:
Song - Naam Hari Ka Japle Bande
Album - Bhajans
Singer - Anup Jalota
Author - India Folk Song
Music - ℗ 1982 Universal Music India Pvt. Ltd.
Released on - 1982-01-01
Composer - Anup Jalota