
[सीता के राम राधा के श्याम
मीरा के गिरध नागर सूर के घनश्याम]-२
सीता के राम राधा के श्याम
[महलों का सुख छोड सिया ने राम का साथ निभाया
लक्ष्मी ने धर रूप सिया का जग का पाप मिटाया]-२
बना दिया था इस धरती को राम भक्ती का धाम
सीता के राम राधा के श्याम
मीरा के गिरध नागर सूर के घनश्याम
सीता के राम राधा के श्याम
[राधा के श्री श्याम सुन्दर संग ऐसा रास रचाया
तिन लोक मैं श्याम और राधा का रूप समाया]-२
कोटी कोटी भक्तों के मुख पर राधे श्याम का नाम
सीता के राम राधा के श्याम
मीरा के गिरध नागर सूर के घनश्याम
सीता के राम राधा के श्याम
[मीरा ने महलों की झोठी महिमा को ठुकराया
तोड जगत के बन्धन अपने गिरधर को अपनाया]-२
प्रेम दीवानी मीरा को करते हैं भक्त प्रणाम
सीता के राम राधा के श्याम
मीरा के गिरध नागर सूर के घनश्याम
सीता के राम राधा के श्याम
[सीता राधा और मीरा के सब से न्यारे स्वामी
सबसे न्यारे सबसे प्यारे स्वामी अन्तरयामी]-२
सदा बनाया करते प्रभु जी सबके बिगडे काम
सीता के राम राधा के श्याम
मीरा के गिरध नागर सूर के घनश्याम
सीता के राम राधा के श्याम
🏵️🌸🌺🏵️🌺🌸🏵️
----------
Song Credits:
Song -
Singer - Anup Jalota
Lyrics - Traditional
Music - Appa Vaidavkar
Music Label - Wings Music
© & ℗ Wings Entertainment Ltd